News Category
- » Poltics
- » Feature & Viewpoint
- » Health & Religion
- » Tourism
- » Chandigarh
- » Weather
- » Punjab
- » Haryana
- » Tibet News
- » CrimeMishappenings
District News
- » Bilaspur
- » Chamba
- » Hamirpur
- » Kangra
- View All Districts
रसोई गैस वितरण की समस्याओं से खफा नगर परिषद रामपुर के सदस्य
Feb 22, 2021 19:24 | Polticsरामपुर बुशहर, निशांत शर्मा
नगर परिषद रामपुर के वार्ड नंबर 5 लहासा खोपड़ी में रसोई गैस वितरण की समस्याओं से खफा नगर परिषद के सदस्य नगर परिषद अध्यक्ष की अगुवाई में एसडीएम रामपुर से मिला और उन्हें ज्ञापन भी दियाl जिसमे इन क्षेत्रों मैं गैस बितरण मैं हो रही अनियमितताओं का समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने कि मांग कि गयी l
ज्ञापन मैं कहा गया कि रामपुर में 2 गैस एजेंसी है lजिसमें एक रामपुर में और दूसरी डकोलर में हैlइन गैस एजेंसी के माध्यम से जो गैस सिलेंडरों का वितरण होता है वह घर-घर तक सिलेंडर छोड़ने का प्रावधान है पर गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को आधे रास्ते तक की गैस मुहैया करवा रहे हैं जो कि गलत है वह उपभोक्ताओं के साथ शोषण भी है l
एसडीएम से गैस एजेंसियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि नियमानुसार उपभोक्ताओं को घर-घर गैस पहुंचाने के प्रबंध किया जाऐ l