News Category
- » Poltics
- » Feature & Viewpoint
- » Health & Religion
- » Tourism
- » Chandigarh
- » Weather
- » Punjab
- » Haryana
- » Tibet News
- » CrimeMishappenings
District News
- » Bilaspur
- » Chamba
- » Hamirpur
- » Kangra
- View All Districts
हिमाचल प्रदेश के ज़िला चंबा के मशहूर पर्यटक स्थल डलहोजी में कोरोना का बडा झट
Apr 05, 2021 16:29 | Poltics
डलहौज़ी ''चम्बा'' रिपोर्ट नरिंदर सिंह ''बोब्बी
हिमाचल प्रदेश के ज़िला चंबा के मशहूर पर्यटक स्थल डलहोजी में कोरोना का बडा झटका ,टूट गए पुराने रिकॉर्ड ,
मशहूर डलहौजी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल के 127 छात्र और करीब 20 शिक्षक व् अन्य स्टाफ समेत निकले 158 कोरोना पॉजिटिव ।
डलहोजी में सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है मशहूर पर्यटक स्थल डलहोजी के मशहूर बोर्डिंग स्कुल डलहोजी पब्लिक स्कूल में एकसाथ 158 कोरोना पोस्टिव आने से हड़कंप मच गया है स्कूल के सभी कोरोना पोस्टिव हॉस्टल के छात्रों व् अन्य स्टाफ को स्कुल में ही आइसोलेट करके उपचार चल रहा है व् अन्य छात्रों को भी स्कूल में ही आइसोलेट कर दिया गया है और उनके सैंपल लिए जा रहे है । बताते चले की भारत वर्ष के इस प्रतिष्ठित स्कूल के हॉस्टल में रहकर देश विदेश के करीब 700 छात्र पड़ते है ।
डलहोजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ कैप्टन ज़ी एस ढिल्लों ने बताया की उनके स्कूल में करीब 700 छात्र हॉस्टल में पड़ते है जिसमे 127 छात्र और करीब 20 शिक्षक व् अन्य स्टाफ समेत 158 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है , उन्होंने कहा की उनके स्कूल में सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पुरी तरह से पालन किया जा रहा है और सभी कोरोना पोसटीव का पर्शासन की निगरानी में स्कुल में ही उपचार चल रहा है उन्होंने सभी अभिभावकों के सन्देश देते हुए कहा की डरने की कोई बात नहीं है बच्चो का ठीक से उपचार किया जा रहा है और इश्वर से प्राथना करते है की सभी जल्द स्वस्थ हो जाए उन्होंने कहा की अगर अभिभावक अपने कोरोना नेगटिव वाले बच्चो को जो की बिलकुल स्वस्थ है उनको घर ले जाना चाहते है तो सरकारी गाइड लाइन का पालन करके घर भी ले जा सकते है ।डॉ कैप्टन ज़ी एस ढिल्लों ने कहा की स्कूल में इतनी एहतियात के बावजूद कोरोना कैसे आया इसकी भी जाँच की जा रही है ।.