अकाली दल के 103वें स्थापना दिवस पर श्रद्धांजलि और धार्मिक सेवा
- Aap ke LiyeHindi News
- December 12, 2023
- No Comment
- 84
अकाली दल के 103वें स्थापना दिवस पर श्रद्धांजलि और धार्मिक सेवा
अमृतसर,12दिसंबर ( कुमार सोनी ) शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में वरिष्ठ लीडरशीप ने मंगलवार को 14 दिसंबर को अकाली दल के 103वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंथक मर्यादा के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी में श्री अखंड पाठ आरंभ किया है। अकाली दल अध्यक्ष ने वरिष्ठ लीडरशीप के साथ लंगर हाॅल में बर्तन धोने के अलावा संगत के जूते साफ करके ‘जोड़ा सेवा’ भी की। इस अवसर पर नेताओं ने शाम को कीर्तन सुनने के अलावा श्री दरबार साहिब की परिक्रमा भी की।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) पार्टी की 103वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अगले दो दिनों तक श्री दरबार साहिब में धार्मिक सेवा में संलग्न रहेगी तथा 14 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहिब के ‘भोग’ के बाद ‘कीर्तन’ और ‘अरदास’ की जाएगी। यह कहते हुए कि वह कार्यक्रम के प्रति पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया से अभिभूत है सरदार बादल ने कहा ,‘‘ अकाली दल को खालसा पंथ की ‘फौज’’ होने पर गर्व है और इसे विशेष रूप से ‘पंथ’ के हितों की रक्षा के लिए स्थापित किया गया था। उन्होने कहा कि पार्टी ने पिछले 103 सालों से इस कर्तव्य को निष्ठापूर्वक निभाया है और भविष्य में ऐसा करना भी जारी रहेगा। उन्होने कहा,‘‘ हम समुदाय, पंजाब और पंजाबियों की सेवा करना जारी रखेंगें और सभी प्रकार के दमन के खिलाफ खड़े रहेंगें’’। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की धर्मपत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने भी बर्तन धोने व जोड़े पालिश करने की सेवा की ।