अटारी बार्डर पर देश भर से पहुंची बहनों ने सीमा के पहरेदारों को राखी बांधी
- Aap ke LiyeHindi News
- August 31, 2023
- No Comment
- 187
अमृतसर ,( राहुल सोनी )
भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को मनाने का सिलसिला बुधवार को शुरू हो गया। दो दिन तक चलने वाले इस समागम के पहले दिन अटारी बार्डर पर देश भर से पहुंची बहनों ने सीमा के पहरेदारों को राखी बांध उनकी सुरक्षा, सेहतयाबी व खुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान आम लोगों को प्रहरी बहनों ने भी रक्षा सूत्र बांधा और उनकी सुरक्षा के लिए कटिबद्धता जताई।
सुबह से ही ज्वाइंट चैक पोस्ट पर देश के विभिन्न हिस्सों से भारी तादाद में राखी बांधने और बंधवाने के लिए लोग पहुंचते रहे। यह सिलसिला शाम को रिट्रीट सेरेमनी शुरू होने तक जारी रहा और सेरेमनी के दौरान भी इसका असर दिखा। खैर, शहर की तरफ से रिहेब्लीटेशन एंडसेटेलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो), विश्व नारी अभ्युदय संगठन, होली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल की टीम राखी बांधने पहुंची थी। रासो की प्रेसीडेंट और अभ्युदय की प्रांतीय प्रधान कमलजीत कौर गिल, जसविंदर सिंह खालसा, कृषि कर्मण अवार्डी हरिंदर कौर, रंजीता सिद्धू, पूनम पांडेय, सीमा श्रीवास्तव, विमेन इंटरप्रेन्योर गुरु परमजीत कौर कपूर, वीरबाल पुरस्कार विजेता अजान कपूर, मनप्रीत कौर, गुरशरण कौर समेत भारी तादाद में लोग शामिल थे। कमलजीत कौर
गिल, खालसा और हरिंदर कौर ने कहा कि यह जवान घर से दूर देश की रखवाली करते हैं। एेसे में उनको अहसास न हो कि वह अपने परिवार खास करके बहनों से दूर हैं, इसलिए वह लोग उनकी कलाई पर राखी बांधने आए हैं। होलीहार्ट प्रेसीडेंटी की डायरेक्टर अंजना सेठ बीमार होने के चलते बार्डर पर नहीं जा सकीं लेकिन उन्होंने अपनी टीम भेजी और जवानों के नाम संदेश में उन्होंने उनकी खुशहाली, तरक्की और सेहतयाबी की कामना की है। राखी बंधवाने वाले जवानों और बांधने वाली बहन प्रहरियों का कहना है कि वह भले ही घर से दूर हैं लेकिन इस पावन मौके पर पूरे देश से पहुंचे लोगों ने सरहद पर ही घर की भावना को जगा दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि आखिरी सांस तक देश की हिफाजत करेंगे।