अटारी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज 418 फीट करने का स्वागत -कमलजीत कौर गिल
- Aap ke LiyeHindi News
- October 9, 2022
- No Comment
- 241
अमृतसर,( राहुल सोनी)
रासो की प्रधान कमलजीत कौर गिल ने अटारी बॉर्डर पर केंद्र सरकार द्वारा 418 फ़ीट ऊँचे झंडे को फहराने का स्वागत किया है । रासो प्रसिडेंट ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की तरफ जो झंडा लगा है व 400 फ़ीट है भारत सरकार ने 418 फीट यानी पाकिस्तान से 18 फीट झंडे को ऊंचा करके देश का गौरव, मान व सम्मान बढ़ाया है
ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने अपने झंडे की ऊंचाई 400 फीट की तो भारत की ओर से यह मांग उठी थी कि इस झंडे की ऊंचाई को बढ़ाया जाए वर्तमान में अटारी बॉर्डर पर जो झंडा है वह 360 फीट ऊंचा है। रासो की प्रधान ने उम्मीद जाहिर की है कि इससे देश का मान सम्मान बढ़ेगा तथा भारत का राष्ट्रीय झंडा दूर-दूर तक लहराते हुए दिखेगा।