अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने अजनाला थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
- Aap ke LiyeHindi News
- February 22, 2023
- No Comment
- 251
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तलवारे,लाठीया लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। कई पुलिस कर्मि घायल।
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में हजारों समर्थकों ने वीरवार को अजनाला पुलिस स्टेशन का घेराव कर जोरदार उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सुबह लगभग 11 बजे अजनाला पुलिस स्टेशन के करीब इकट्ठे होना शुरू हो गए थे। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हाथों में नंगी तलवारें ,लाठियां इत्यादि पकड़ रखे थी। प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए । प्रशासन ने रोकने के लिए भारी सुरक्षा प्रबंध कर रखे थे बेरीगेट इत्यादि भी लगा रखे थे । प्रदर्शनकारी ने पुलिस के प्रबंधों की धज्जियां उड़ाते हुए बेरीगेट तोड़कर पुलिस स्टेशन मे घुस गए । पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए। अमृतपाल सिंह ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ने राजनीतिक कारणों से एफ आई आर दर्ज की है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा अगर एक घंटे में दर्ज केस को रद्द नहीं किया गया तो आगामी परिणामो के लिए पुलिस-प्रशासन जुम्मेवार होगा । अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह अपने साथी तूफान सिंह को साथ ही लेकर जाएंगे । अमृतपाल सिंह ने कहा अगर जान देने की बारी आई तो वह सबसे आगे रहेंगे वह मौत से नहीं डरते। उन्होंने कहा एक व्यक्ति के झूठे बयानों पर उनके विरुद्ध केस दर्ज कर दिया गया है अमृतपाल ने कहा मैं अभी कहता हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझ पर हमला किया है मुख्यमंत्री पर केस दर्ज करके दिखाओ । गौरतलब है कि पुलिस ने गत 15 फरवरी को अजनाला थाने में अमृतपाल सिंह के साथ तूफान सिंह सहित 30 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर रखा है। पुलिस ने तूफान सिंह को गिरफ्तार कर रखा है। इससे खफा होकर अमृतपाल सिंह ने तूफान सिंह को छोड़ने व दर्ज केस को रद्द करने को कहा था । अमृतपाल सिंह ने वीरवार को थाने के बाहर प्रदर्शन व गिरफ्तारी देने की घोषणा कर रखी थी। अमृतपाल ने गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध तीखे तेवर दिखाते हुए उनका हश्र स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह होने की बात कही थी मगर बाद में उन्होंने यू-टर्न लेते हुए कहा कि अमित शाह मुझे मरवाना चाहता है। अमृतपाल सिंह की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने अमृतपाल से समझौता करते हुए तूफान सिंह को डिसचार्ज करने की बात मानकर सारे मामले की जांच सिट बनाकर करवाई जाएगी ।