अमृतसर में एक ओर पंजाब नेशनल बैंक में लूट,
- Aap ke LiyeHindi News
- February 20, 2023
- No Comment
- 310
5 लुटेरे हथियारों की नोक पर 17 हजार रुपए लेकर हुए फरार।
अमृतसर, ( कुमार सोनी)
अमृतसर में पिछले 4 दिन में दिनदहाड़े एक ओर पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई है। चार लुटेरों ने हथियारों की नोक पर बैंक को लूटा जबकि उनका एक साथी बैंक के बाहर खड़ा रहा। बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही बैंक में आग लग गई थी जिसके चलते बैंक फंक्शनल नहीं था जिसके कारण लूटेरे बैंक में से मात्र 17 हजार रुपए ही लूटे जा सके । बैंक के एक कर्मी ने बताया कुछ दिन पहले बैंक में आग लगने के कारण बैंक बंद था । बैंक मे मरम्मत का काम चल रहा था । बैंक के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। बैंक से जुड़े एर्जेंट थोड़ी बहुत ही पेमेंट लेकर आते थे । उन्होंने बताया सोमवार की दोपहर को लगभग एक बजे महिला कैशियर बैंक में मौजूद थी। चार नकाबपोश लुटेरे बैंक में घुसे लुटेरे सीधे कैशियर मनजीत कौर के पास गए उन्होंने हथियार दिखाकर बैंक में जितना कैश पड़ा था लेकर फरार हो गए। बैंक कर्मी ने बताया सुबह ही एक ग्राहक की 25 हजार रुपए की पेमेंट आई थी जिसमें से 8 हजार रूपए बांटे जा चुके थे । लूट के समय 17 हजार रूपए ही बैंक में पड़े हुए थे जिसे लुटेरे लूटकर ले गए। चारों लुटेरों के हाथों में पिस्तौल थी । सभी लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे । बैंक के पास कोई भी गार्ड नहीं था । गौरतलब है कि गत 16 फरवरी को भी अमृतसर के पाश क्षेत्र रानी का बाग में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में से 2 हथियारबंद लुटेरों ने लगभग 22 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था पुलिस कमिश्नर स. जसकरण सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया रानी का बाग में बैंक में हुई लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंक से लूटे गए 22 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं । पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान लालजीत सिंह वासी लोहारा व गगनदीप सिंह वासी ऋषि विहार के रूप में हुई है । जिला अमृतसर में दिनदहाड़े सरेआम हथियारों की नोक पर हो रही बैंक डकैतीयो से लोग सहमे हुए है । लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं लोगों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है ऐसा लग रहा है जैसे कि जंगल व गुंडों का राज चल रहा है ।असामाजिक तत्व दनदना रहे हैं। शरीफ लोगो का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज ही नहीं कर रही। कई लोग अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन के धक्के खा रहे हैं। मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।