आदमपुर सीट बीजेपी जीती, लगातार 16 वीं बार  भजन परिवार ने इस सीट से दर्ज की  जीत, भव्य बिश्नोई बने विधायक 

आदमपुर सीट बीजेपी जीती, लगातार 16 वीं बार  भजन परिवार ने इस सीट से दर्ज की  जीत, भव्य बिश्नोई बने विधायक 

हालांकि दादा, पिता और माता के  तीन उपचुनावों में जीत के अंतर को नहीं पार कर पाए भव्य 

कांग्रेस के जय प्रकाश को 15714 वोटों से पराजित कर  भव्य बिश्नोई बने विधायक

इनेलो और आप सहित 20 उम्मीदवारों  की ज़मानत जब्त, नोटा के पक्ष में 236 वोट  

चंडीगढ़ –

हिसार ज़िले की   47- आदमपुर विधानसभा सीट, जो तीन माह  पूर्व 3 अगस्त को तत्कालीन कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के  त्यागपत्र से रिक्त हुई थी, एवं जहाँ बीती 3 नवंबर को   उपचुनाव हेतु मतदान करवाया गया था, के लिए आज हुई  मतगणना में  कुलदीप के बड़े पुत्र और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पौते एवं भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को 15 हज़ार 714 वोटों के अंतर से पराजित कर इस सीट से नए विधायक निर्वाचित हुए हैं. भव्य को  67 हज़ार 376 वोट (51 प्रतिशत) जबकि जय प्रकाश को 51 हज़ार 662 वोट (39 प्रतिशत) मिले. इनेलो के कुरड़ा राम नम्बरदार को मात्र 5241 वोट जबकि आप पार्टी के सतेंद्र सिंह को केवल 3413 वोट ही मिल पाए एवं उनकी एवं शेष सभी 18 उम्मीदवारों को ज़मानत राशि जब्त हो गयी है. नोटा के पक्ष में 236 वोट पड़े.

इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि आज के चुनावी नतीजे के बाद मौजूदा 14 वीं हरियाणा विधानसभा सदन में भाजपा के विधायकों की संख्या 40 से बढ़कर 41 हो गयी है. हालांकि गत साढ़े  24 वर्षो में आदमपुर सीट पर यह चौथा उपचुनाव है  जिसमें एक बार पुन: भजन लाल परिवार जीता है.  हालांकि पिछले    तीन उपचुनावों में इस परिवार का  सदस्य तो जीता  परन्तु तीनो बार वह प्रदेश में सत्तारुढ़ सरकार के विरूद्ध जीते थे.
जून 1998 में कुलदीप कांग्रेस के टिकट पर  तत्कालीन बंसी लाल के नेतृत्व वाली हविपा-भाजपा सरकार के दौरान, मई, 2008 में भजन लाल हजका से तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा की पहली कांग्रेस  सरकार  के दौरान और दिसंबर, 2011  में हजका से रेणुका बिश्नोई  भूपेंद्र हुड्डा की दूसरी कांग्रेस  सरकार के कार्यकाल में जीते थे. इस बार चौथे  उपचुनाव में भजन लाल  परिवार की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई गत आठ वर्षो में राज्य में  सत्तासीन भाजपा पार्टी के टिकट पर जीते हैं जो प्रदेश में आज तक हुए उपचुनावों में  भाजपा की दूसरी जीत है. इससे पूर्व जनवरी, 2019 में भाजपा ने जींद उपचुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि गत दो वर्षो में भाजपा पहले सोनीपत ज़िले में बरोदा सीट से और फिर सिरसा ज़िले की ऐलनाबाद सीट से उपचुनाव हार गयी थी.

हालांकि हेमंत ने बताया कि भव्य बिश्नोई की जीत का अंतर आज तक इस सीट पर हुए तीन उपचुनावों में सबसे कम रहा है. जून, 1998 में जब आदमपुर में पहला उपचुनाव हुआ था, तब कांग्रेस पार्टी  से राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव लड़ते हुए कुलदीप बिश्नोई ने हविपा-भाजपा गठबंधन के  हरि सिंह को 17 हज़ार 775 वोटों से हराया था. मई,  2008 में आदमपुर में हुए दूसरे उपचुनाव में भजन लाल ने हजका  की टिकट पर चुनाव लड़ कांग्रेस के रंजीत सिंह (वर्तमान में प्रदेश के बिजली और जेल मंत्री) को 26 हज़ार 188 वोटों से हराया था. तब  इनेलो से चुनाव लड़े सम्पत सिंह ( अब कांग्रेस में शामिल ) तीसरे स्थान पर रहे हालांकि  ज़मानत राशि बचा पाए थे.दिसंबर, 2011 में आदमपुर में हुए तीसरे  उपचुनाव में कुलदीप की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई ने  हजका  की टिकट पर चुनाव लड़ कांग्रेस के कुलवीर बेनीवाल  को 22 हज़ार 669 वोटों से हराया था.

हेमंत ने बताया कि आज तक इस सीट पर  सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भजन लाल के नाम ही बरकरार है जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर  फरवरी, 2005 में  इनेलो के राजेश को  71 हजार 81 वोटों के विशाल अंतर से हराया था  जो रिकॉर्ड आज तक कायम है. भजन  लाल ने  इस सीट से वैसे तो कुल 9 चुनाव जीते परन्तु उन्हें 8 बार विधायक माना जाएगा क्योंकि मई, 2008 में उन्होंने 11 वीं विधानसभा सभा के दौरान ही उपचुनाव   जीता था जिस विधानसभा में वह पहले भी विधायक निर्वाचित हुए थे, इस प्रकार उनका विधायक के तौर पर  एक ही कार्यकाल होगा. कुलदीप इस सीट से चार बार, उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई और माता जसमा देवी एक एक बार जीती और आज कुलदीप के पुत्र भव्य की जीत से इस सीट पर भजन लाल परिवार की 16 वी जीत हुई है.

Related post

Earth quake jolts North India

Earth quake jolts North India

Strong earthquake tremors, lasting for several seconds, were felt in North India and neighbouring cities late on Tuesday evening. People comes…
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ हाइड्रोजन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ…

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ सेना प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन…
कोविड-19 अपडेट, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,559 है

कोविड-19 अपडेट, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,559…

21 मार्च 2023 राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़(95.20 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ प्रीकॉशन डोज)…

Leave a Reply

Your email address will not be published.