आनी में बादल फटा, घर नदी में समाया, दो लोगों की मौत
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- August 11, 2022
- No Comment
- 435
आज सुबह आनी में बादल फटा है जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है.
ख़बरों के मुताबिक बारिश से घर के पानी में गिर जाने के कारण दो लोगों के मरने की आशंका है.
दोनों के शव मिल गए हैं. यह हादसा खदेड़ गावं के चौवाई इलाके में हुआ है. इसमे एक ही घर के दो लोगों दादी और पौत्री की मौत की खबर है. दोनों की उम्र 60 और 16 साल है.