आमिर खान श्री स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए
- Aap ke LiyeDharam/AasthaENTERTAINMENTHindi NewsNATION
- August 10, 2022
- No Comment
- 361
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता आमिर खान बुधवार को प्रात लगभग 5:30 बजे श्री स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचे। उनके साथ मोना सिंह व टीम के सदस्य भी उपस्थित थे ।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा कल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले कुछ लोग इसका बायकाट करने की मांग कर रहे हैं ।
आमिर खान की फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है जो उन्होंने कुछ वर्ष पहले दिया था उस वक्त उन्होँने कहा था कि भारत में असहिशुंता भरने के चलते चौकस हो गए थे । उस वक्त उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए । उस बयान के बाद आमिर खान की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। आमिर खान ने कहा अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग यह फिल्म देखने जरूर जाए । उन्होंने कहा हमने कड़ी मेहनत करके यह फिल्म बनाई है । सैकड़ों लोगों की मेहनत से फिल्म बनती है इसलिए उन्होंने सभी से अपील की कि वे उनकी फिल्म को देखने जरूर जाएं।