आर ए क्रिकेट अकाडमी सेमीफइनल मे हैट्रिक क्रिकेट अकाडमी को हरा कर फाइनल मे
- Anya KhabrenSports
- July 20, 2022
- No Comment
- 266
अमृतसर , 20 जुलाई ( राहुल सोनी)
अमृतसर गेम्स एसोसिएशन द्वारा करवाए जा रहे रविंदर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लड़को का अंडर -14 दूसरा सेमीफइनल क्रिकेट मैच आज गाँधी ग्राउंड स्टेडियम मे हुआ । सेमीफाइनल मैच आर ए क्रिकेट अकाडमी व हैट्रिक अकाडमी के बीच खेला गया । आर ए अकाडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करके शानदार 221रन बनाए । जबकि हैट्रिक अकादमी ने बहुत ही ख़राब प्रदर्शन करते हुए मात्र 38 रन पर ही सारी टीम आउट हो गई। मैच मे आर ए अकादमी की टीम ने विजयी होकर फाईनल मे प्रवेश किया । आर ए की टीम के कौस्तिक ने 71रन की शानदार पारी खेली । मैच मे शहर के प्रतिष्ठत उद्योगपति व एजीए के उप प्रधान विजय ढींगरा मुख्यातिथि थे । इस अवसर पर एजीए के पदाधिकारी अमन रणदेव, राजकुमार शर्मा, ओ पी कनोजिया, एच के भाटिया, राजीव चोपड़ा, सुरिंदर अर्जुन, शशि कांत शर्मा, तेजपाल सिंह, राजन त्रिखा इत्यादि उपस्थित थे। श्री ढींगरा ने एजीए के अध्यक्ष व डीसी हरप्रीत सिंह सूदन व सचिव आरटीओ श्री लुभाना का आभार प्रकट किया जिनके कुशल मार्गदर्शन मे यह टूर्नामेंट सफलता के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है। उन्होंने कहा टूर्नामेंट का फाइनल मैच डिप्टी कमीशनर श्री सूदन से मीटिंग करके तिथि फाइनल की जाएगी। सेमीफइनल की दोनों विजेता टीमों आर ए क्रिकेट अकाडमी तथा अमृतसर इन्सिटुट ऑफ़ क्रिकेट के बीच फाईनल मैच गाँधी ग्राउंड स्टेडियम मे खेला जाएगा।