एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी पुनर एसजीपीसी के अध्यक्ष चुने गए।
- Aap ke LiyeHindi News
- November 9, 2022
- No Comment
- 273
कुमार सोनी
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी पुनर एसजीपीसी के अध्यक्ष चुने गए। उन्होने बीबी जागीर कौर को 62 मतो से पराजित किया ।
एडवोकेट धामी को 104 मत व बीबी जागीर कौर को 42 मत पडे ।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आम अधिवेशन बुधवार को दोपहर एक बजे भाई तेजा सिंह सुंदरी हाल में शुरू हुआ ।
अधिवेशन के शुभारंभ से पहले अरदास की गई । सदन में 191सदस्य हैं । इनमे 185 सदस्यों को मतदान करने का अधिकार है । 5 सदस्य पांचो तख्तो के जत्थेदार व एक सदस्य श्री हरिमंदिर साहब के मुख्य ग्रंथि है । इन 6 सदस्यो को मतदान करने का अधिकार नहीं है। पंजाब ,हरियाणा ,चंडीगढ़, हिमाचल में 120 हल्के हैं ।
पंजाब में 109,हरियाणा मे 9, चंडीगढ़ व हिमाचल में एक-एक हल्का आता है इन्हीं हलकों में 20 जनरल व एससी व 30 महिलाओं का भी चुनाव होता है सदन मे 170 सदस्य चुनकर आते हैं। जबकि 15 सदस्यों को नामजद किया जाता है। सदन के 185 सदस्यो मे से 26 सदस्यो की मौत हो चुकी हैं जबकि 2 सदस्य सदन से इस्तीफा दे चुके हैं ।
कमेटी के आज हुए चुनाव मे बाकी बचे 157 सदस्यो मे से 146 सदस्यो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । गत वर्ष कमेटी के चुनाव में 141 सदस्यों ने मतदान किया था इस बार 5 सदस्यो ने अधिक मतदान किया। कमेटी के सदस्यों का चुनाव वर्ष 2011 में हुआ था । उसके बाद 11 वर्षो से एसजीपीसी सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ। कमेटी के सबसे अधिक 27 बार स्वर्गीय जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा अध्यक्ष रहे।सिखों की सिरमौर धार्मिक संस्था व मिनी पार्लियामेंट कहीं जाने वाली एसजीपीसी पर पुनर अकाली दल बादल का कब्जा हो गया है।विरोधी पार्टी के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा हमारा मकसद बादलो को पराजित करना है । उन्होंने कहा बादल परिवार ने अकाली दल का भट्ठा बैठा दिया है । स. ढींडसा ने कहा बादल परिवार के कारण आज सियासत ऊपर चली गई है जबकि धर्म नीचे आ गया है । उन्होंने कहा मेरा मकसद पंथ को एकत्रित कर बादल परिवार को भगाना व पंथ को बचाना है।शिरोमणि अकाली दल बादल ने बीबी जागीर कौर की हार को आर आर एस, बीजेपी, कांग्रेस व अकाली दल बादल की विरोधी पार्टियों को करारा जवाब करार दिया।