एसजीपीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव
- Anya KhabrenDharam/Aastha
- November 8, 2022
- No Comment
- 257
अमृतसर , ( कुमार सोनी )
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद व अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कल 9 नवंबर को होगा। कमेटी का वार्षिक आम अधिवेशन दोपहर को भाई तेजा सिंह समुद्री हाल में होगा। शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से एसजीपीसी के वर्तमान अध्यक्ष जत्थेदार हरजिंदर सिंह धामी प्रत्याशी होंगे। उनका सीधा मुकाबला शिरोमणि अकाली दल बादल से बागी प्रत्याशी बीबी जागीर कौर से होगा। बीवी जागीर कौर चार बार शिरोमणि कमेटी की अध्यक्ष पद पर रह चुकी हैं । बीवी जागीर कौर ने इस बार शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी के तौर एसजीपीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी मगर शिरोमणि अकाली दल ने उन्हे मना कर दिया था । इससे खफा होकर बीबी जागीर कौर ने अपने निर्णय पर अटल रहकर बगावती व तीखे तेवर अपनाए रखे। अंत मे शिरोमणि अकाली दल ने बीवी जागीर कौर को पार्टी से निष्कासित कर दिया l कमेटी के सदन में 191 सदस्यों मे से 170 सदस्य चुनकर आते हैं । 15 सदस्य नामजद किए जाते हैं 5 सदस्य पांच तख्तो के जत्थेदार व एक सदस्य श्री हरिमंदिर साहब के ग्रंथी होते है। चुनाव मे 170 सदस्यो को मतदान का अधिकर होता है । सदन मे शिरोमणि अकाली दल बादल के सदस्यों का बहुमत होने के कारण हरजिंदर सिंह धामी के पुनर अध्यक्ष पद पर चुने की प्रबल संभावना है । शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मंगलवार को अमृतसर पहुँच गए है । उन्होंने चुनाव की वागडोर खुद संभाल रखी है । कमेटी के चुनाव की पूर्व संध्या पर सुखबीर बादल ने शिरोमणि कमेटी के सदस्यों से बैठक कर विचार विमर्श किया। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता भाई विरसा सिंह वल्टोहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आर आर एस व बीजेपी सिख धर्म के मामलों मे दखल अंदाजी कर रही है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कल के चुनाव में बीबी जागीर कौर की हार के साथ ही कांग्रेस,आर आर एस व बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी । जत्थेदार धामी व बीबी जागीर कौर मे सीधा मुकाबला होने की संभावना है। सदन मे अकाली दल बादल के सदस्यो का बहुमत होने के कारण जत्थेदार धामी का पुनर अध्यक्ष चुने जाने की प्रबल संभावना है।