एसजेवीएन आंतर प्रोजेक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता में रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन विजेता
- Aap ke LiyeHindi NewsKULLU
- December 10, 2023
- No Comment
- 156
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में एसजेवीएन आंतर प्रोजेक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनजेएचपीएस और आरएचपीएस के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबले में आरएचपीएस ने 1-0 से जीत हासिल की। इस प्रकार फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आरएचपीएस, दूसरे स्थान पर एनजेएचपीएस और तीसरे स्थान पर कोरोपोरेट हेडक्वार्टर शिमला की टीम रही।
प्रतियोगिता में कपिल रामटा (आरएचपीएस) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, भीम देव नेगी (आरएचपीएस) को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, कपिल (आरएचपीएस) को गोल्डन गल्ब्ज और अंजन सेवगी (एनजेएचपीएस) को गोल्डन बूट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार जी ने सभी विजेताओं को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।