
एसजेवीएन ने “सीएएसआर “ऐकटीवीटी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता एंव जांच शिविर का आयोजन किया गया
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- November 25, 2022
- No Comment
- 87
एसजेवीएन ने निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का गांव रामेडी ग्राम पंचायत, बाडी में को आयोजित किया गया
रामपुर,
एसजेवीएन (रामपुर जल विद्युत स्टेशन) लगातार अपने प्रयासों से आसपास के गावों और पंचायतो को समय – समय पर सी एस आर ऐकटीवीटी के माध्यम से लोगों को जागरूक करता रहता है.
इसी कड़ी में एसजेवीएन (रामपुर जल विद्युत स्टेशन) गांव डीडी, पंचायत बाडी में स्थानीय लोगों के लिए ओपन हैड वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एंव जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में डॉ० कदम सागर, हडडी रोग विशेषज्ञय तथा डॉ० पुलकित ने 118 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और निशुल्क दवाइयों भी प्रदान की गई ।
इस स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ डॉ० विवेक सुरीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रामपुर एचपीएस, बायल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने शिविर में आए लोगों को इस शिविर से भरपूर साम उठाने हेतु आहवान किया और बताया कि इस शिविर के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर-द्वार स्वस्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर रवि चन्द्र नेगी, कार्यकारी निदेशक परियोजना प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नंद लाल शर्मा तथा निदेशक कार्मिक (अध्यक्षा एसजेवीएन फॉउंडेशन) गीता कपूर के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में समय-समय पर करता रहेगा.
वरिष्ट प्रबन्धक सीएसआर कौशल्या नेगी, सहायक प्रबन्धक, अमित कुमार, उप-प्रधान, ग्राम पंचायत बाडी के मेला राम तथा ओपन हँड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगत गौतम शर्मा उपस्थित रहे।