एसजेवीएन रामपुर एचपीएस में आंतरिक परियोजना में बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- December 17, 2023
- No Comment
- 349
एसजेवीएन रामपुर एचपीएस में आंतरिक परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
हिमाचल प्रदेश स्थित एसजेवीएन रामपुर एचपीएस ने 15-16 दिसंबर 2023 को प्रेक्षा गृह, दत्तनगर में आंतरिक परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की चार टीमों ने भाग लिया, जिनमें निगम मुख्यालय (शिमला), एनजेएचपीएस (झाकड़ी), एसडीएचईपी (सुन्नी) और रामपुर एचपीएस शामिल थीं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. विवेक आनन्द सुरीन, सीएमओ और उनकी धर्मपत्नी हेमा सुरीन तथा प्रकाश चन्द, महाप्रबन्धक (पीएचईएम / पीएचसीएम) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य निगम के विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य मानवीय मूल्यों के आदान-प्रदान एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है।
पुरुष वर्ग में एनजेएचपीएस की टीम ने प्रथम स्थान, निगम मुख्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान और रामपुर एचपीएस की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में एनजेएचपीएस की टीम ने प्रथम स्थान, निगम मुख्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान और रामपुर एचपीएस की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में प्लेयर ऑफ दी मैच और प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट संजु कुमार (एनजेएचपीएस) रहे। महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ दी मैच प्रियंका (निगम मुख्यालय) और प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट हनिता कुमारी (एनजेएचपीएस) रहीं।
प्रतियोगिता को देखने आए दर्शकों ने हर मैच का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) शैलेश दत्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में रामपुर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।