एसजेवीएन सुन्नी में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन होगा
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- July 26, 2022
- No Comment
- 312
दिनांक : – 26.07.2022, स्थान : – सुन्नी
सम्पूर्ण भारतवर्ष आजादी के 75वे साल को “आजादी का अमृत महोत्सव’” के रूप में बड़े ही धूम धाम से मना रहा है, इस उपलक्ष्य पर समय – समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है,
इसी कड़ी में विद्युत मंत्रालय द्वारा एसजेवीएन लिमिटेड़, एचपीएसईबी, स्थानीय प्रसाशन के सहयोग से दिनांक 28.07.2022, शिमला जिले के सुन्नी तहसील के राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक पाठशाळा- सुन्नी में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है l
बिजली महोत्सव पूरे देश में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य – पावर @2047 की छत्रछाया में मनाया जा रहा है , जिसका प्रयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का जश्न मनाने और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करना है, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों को प्रदर्शित कर बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाना है
एसजेवीएन लिमिटेड़ ,हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब राज्यों के सभी 35 जिलों के 70 स्थानों के लिए नोडल एजेंसी है। इसके अतिरिक्त, एसजेवीएन हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात के 9 जिलों के 18 स्थानों पर बिजली महोत्सव का भी आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय सुरेश कश्यप जी का शिरकत करना सुनिश्चित हुआ है उनके आगमन से महोत्सव में चार चाँद लग जायेगे l