एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे

अमृतसर, ( कुमार सोनी )

 

देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा, मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी अटारी वाघा सीमा में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बैंक के सभी सीनियर अधिकारियो सहित पहुंचे। दिनेश कुमार ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बीएसएफ वाघा बॉर्डर मे बर्जुगों व दिव्यांग लोगों की सहुलियत के लिए उनके लिए एक इलेट्रिक कार भेंट की। चेयरमैन श्री खरा व डीआईजी बीएसएफ संजय गौर ने इस इलेट्रिक कार में बैठकर चैक पोस्टर, जीरो प्वांइट व बीएसएफ म्यूजियम का दौरा कर विभिन्न युद्दों व शहीदों की शहादत की डाक्यूमेंट्री देख इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री खरा ने कहा कि उन्हें वाघा बार्डर पर आकर सदैव बहुत अच्छा महसूस होता है। देशभक्ति की भावना को और अधिक गहरा होने का अवसर इस जगह आकर मिलता है। उन्होंने कहा दिन रात हमारे जवान सीमा पर देशवासियों की रक्षा व सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं देशवासी सदैव उनके रिनी है। श्री खरा ने बीएसएफ के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें फल व मिठाईयां भेंट की।

एसबीआई के एमडी अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि आज वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देख उनमें देशभक्ति की भावना ओर बढ़ गई है। बीएसएफ के डीआईजी संजय गौर ने उनको वाघा बॉर्डर से संबंधित एग्जिबिशन हॉल और बाकी चीजों की जानकारी दी और साथ ही आए हुए सब अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुभराता बिश्वास, चंडीगढ़ सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर विनोद जैसवाल, टू-आई-सी डीआईजी बीएसएफ आनंतराम शर्मा, मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, प्रबंधक राज किरण सिंह, कमल अग्रवाल, संदीप अरोड़ा सहित एसबीआई के अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित था।

Related post

Revanth Reddy Sworn in as New Chief Minister of Telangana, Starts Work with a Bulldozer

Revanth Reddy Sworn in as New Chief Minister of…

Revanth Reddy Sworn in as New Chief Minister of Telangana, Starts Work with a Bulldozer In a momentous ceremony held at…
आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं…

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा होम गार्ड के 61 वां स्थापना दिवस…
मंडी की वंदना ने वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

मंडी की वंदना ने वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप…

मंडी, 7 दिसंबर। मंडी की वंदना ने वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप 2023 में भारतीय महिला टीम के लिए कांस्य पदक…

Leave a Reply

Your email address will not be published.