
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे
- Aap ke LiyeBreaking NewsBusinessHindi News
- December 19, 2022
- No Comment
- 87
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा, मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी अटारी वाघा सीमा में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बैंक के सभी सीनियर अधिकारियो सहित पहुंचे। दिनेश कुमार ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बीएसएफ वाघा बॉर्डर मे बर्जुगों व दिव्यांग लोगों की सहुलियत के लिए उनके लिए एक इलेट्रिक कार भेंट की। चेयरमैन श्री खरा व डीआईजी बीएसएफ संजय गौर ने इस इलेट्रिक कार में बैठकर चैक पोस्टर, जीरो प्वांइट व बीएसएफ म्यूजियम का दौरा कर विभिन्न युद्दों व शहीदों की शहादत की डाक्यूमेंट्री देख इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री खरा ने कहा कि उन्हें वाघा बार्डर पर आकर सदैव बहुत अच्छा महसूस होता है। देशभक्ति की भावना को और अधिक गहरा होने का अवसर इस जगह आकर मिलता है। उन्होंने कहा दिन रात हमारे जवान सीमा पर देशवासियों की रक्षा व सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं देशवासी सदैव उनके रिनी है। श्री खरा ने बीएसएफ के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें फल व मिठाईयां भेंट की।
एसबीआई के एमडी अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि आज वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देख उनमें देशभक्ति की भावना ओर बढ़ गई है। बीएसएफ के डीआईजी संजय गौर ने उनको वाघा बॉर्डर से संबंधित एग्जिबिशन हॉल और बाकी चीजों की जानकारी दी और साथ ही आए हुए सब अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुभराता बिश्वास, चंडीगढ़ सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर विनोद जैसवाल, टू-आई-सी डीआईजी बीएसएफ आनंतराम शर्मा, मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, प्रबंधक राज किरण सिंह, कमल अग्रवाल, संदीप अरोड़ा सहित एसबीआई के अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित था।