कई टकसाली कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

कई टकसाली कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

अमृतसर, ( कुमार सोनी )

भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के जिला उपाध्यक्ष व केन्द्रीय विधानसभा इंचार्ज डॉ. राम चावला के नेतृत्व में कई टकसाली कांग्रेसी कार्यकर्त्ता अपने परिवारों सहित भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हो गए।

मंगलवार को भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा परिवार की सदस्यता दिलवाई गई।

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने सभी को पार्टी का सिरोपा देकर भाजपा परिवार में शामिल किया। सुरेश महाजन ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। यह सभी केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा देशहित्त में लिए गए ठोस निर्णयों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। यह सभी पार्टी की विचारधारा तथा पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

डॉ. राम चावला ने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में कांग्रेस के टकसाली कार्यकर्ता राज कालरा, अभिषेक कालरा, अश्वनी सोनी, नरेश शर्मा, विशाल, मुख्तयार सिंह, इक़बाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सुशील शर्मा गगन आदि अपने परिवारों सहित भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा परिवार में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरा उतरने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिल, मानव तनेजा, बलविंदर कुमार बब्बा, विनोद नंदा, तरुण अरोड़ा, प्रदीप सरीन, केन्द्रीय विधानसभा के मंडल अध्यक्ष वरिंदर भट्टी, संदीप बहल, शंकर लाल, नरिंदर गोल्डी, अतुल मेसी इत्यादि उपस्थित थे।

Related post

Chandigarh Cycles its Way to Health and HIV Awareness: A Huge Success for State AIDS Control Society

Chandigarh Cycles its Way to Health and HIV Awareness:…

Chandigarh Cycles its Way to Health and HIV Awareness: A Huge Success for State AIDS Control Society Chandigarh, December 4, 2023:…
Neenu Sharma, new mayor of Dharamshala Municipal Corporation

Neenu Sharma, new mayor of Dharamshala Municipal Corporation

Neenu Sharma, new mayor of Dharamshala Municipal Corporation Dharamsala (Arvind Sharma)2/12/23  In a surprising turn of events, Neenu Sharma of the…
CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu inaugurates and lays foundation stones worth Rs 288 crore for Una district

CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu inaugurates and lays foundation…

CM inaugurates and lays foundation stones worth Rs 288 crore for Una district Rs. 220 crore to be spent on 32…

Leave a Reply

Your email address will not be published.