करवाचौथ का त्यौहार सारे प्रदेश में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया
- Aap ke LiyeCHAMBAHindi News
- October 13, 2022
- No Comment
- 443
डलहौज़ी ”चम्बा”
नरिंदर सिंह ”बोब्बी’
13 अक्टूबर 2022
करवाचौथ का त्यौहार डलहौज़ी सहित पूरे चम्बा जिले में वीरवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया । कई दिन पहले से ही इस पावन त्यौहार की तैयारियों के तहत बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ नजर आई थी । हालाँकि ज़िला चंबा में करवा चौथ व्रत किए जाने का तरीका काफी पुराना और परंपरागत ढंग से चला आ रहा है।
इस दिन महिलाओ ने पूरे दिन करवा चौथ माता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए व्रत रखा। किन्तु डलहौज़ी शहर में समय के बदलने के साथ त्यौहार मनाने का अंदाज भी मॉडर्न हो गया है यहाँ मॉडर्न करवाचौथ की झलक देखने को मिली। डलहौज़ी के होटल अर्क में लेडीज के मनोरंजन के लिए करवा चौथ इवेंट्स की भरमार रही। इसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएँ ,सेल्फीज फन गेम्स का दौर चला ,सज धज कर भारी संख्या में इवेंट्स में पहुंची महिलाओं ने अपने व्रत को नाच गाकर पूरी तरह से एंज्वाय किया l महिलाओं ने तंबोला का भी आनंद लिया। करवा चौथ इवेंट्स का आयोजन श्वेता सिंह ने किया। इसके अलावा मिसेज करवाचौथ, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट ड्रैस आदि का अवार्ड भी दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने फोटोशूट का आनंद उठाया। स्पेशल मोमेंट्स को कैद करने वाले इन लम्हों को सहेज कर महिलाएं घर लेकर गईं। वहीं, सरप्राइज गिफ्ट्स की भी धूम रही। करवा चौथ इवेंट्स एन्जॉय करने से पहले महिलाओ ने एकत्र होकर करवा चौथ माता का सामूहिक पूजन किया ,करवा चौथ माता के व्रत की कथा कहती और सुनी और विधि-विधान से करवा चौथ माता की पूजा करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और रात को चांद का दीदार करने के बाद पति के आशीर्वाद के साथ व्रत तोड़ा।
वौइस् ओवर – प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर श्वेता सिंह ने बताया की उनके होटल अर्क में उन्होंने और शहर की बहुत सारी महिलाओ ने एकत्र होकर करवा चौथ माता का सामूहिक पूजन किया और डांस आदि भी कीया इस कार्यक्रम में मिसेज करवाचौथ, बेस्ट महंदी व् तम्बोला मुख्य आकर्षण रहे ।