
कहां हैं 64 नेशनल हाईवे, बीजेपी से अब चुनाव की परीक्षा में पूछ रही है जनता : राजेंद्र राणा
- Aap ke LiyeHAMIRPUR
- November 1, 2022
- No Comment
- 93
झूठ बोलने में मास्टर बीजेपी पर अब जनता का नहीं है कोई भरोसा
सुजानपुर 1 नवंबर
लोकतंत्र में लोक हित को भूल कर सत्ता हित का तरजीह देने वाली बीजेपी के झूठ का नकाब अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। जनता समझ चुकी है कि बीजेपी झूठे जुमलेबाजों की पार्टी है। जिसका लोकहित से कुछ लेना-देना नहीं है। वह तो बाजारू तर्ज पर ऐन-केन प्रकरण से अपनी सत्ता को हथियाने व हड़पने का काम कर रही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान सुजानपुर की विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में कही है। राणा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी की अगर कोई उपलब्धि इन पांच सालों में रही है तो वह उपलब्धि प्रदेश पर चढ़ा कर्जे का पहाड़ है। बिना विकास किए प्रदेश को कर्जे के पहाड़ के नीचे दबाने का रिकॉर्ड बीजेपी के नाम दर्ज किया जाएगा। पूरे पांच साल बीजेपी के विधायक मंत्री पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुए विकास कार्यों के उद्घाटन करके अपने विकास के कामों कत्र्तव्य की इतिश्री करते रहे। इसके अलावा बीजेपी की अगर कोई बड़ी उपलब्धि रही है तो वह सरेआम बेखौफ होकर जनता के बीच झूठ बोलना व झूठे वायदे करना रही है। राणा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय भू-तल मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में 64 एनएच बनाने की घोषणा की थी। लेकिन खेद जनक यह है कि लोक लुभावनी इस घोषण पर बीजेपी ने तिल भर का काम नहीं किया। स्टेट इस योजना को केंद्र के पाले में डालकर प्रदेश की जनता को यह कह कर गुमराह करती रही कि बजट सेंटर से आएगा और सेंटर यह बोलकर जनता को गुमराह करता रहा कि डीपीआर स्टेट से आएगी। इसी बीच 5 साल तक सत्ता की मलाई चाटने में बीजेपी व्यस्त रही। जबकि जनता का हर वर्ग हर स्तर पर त्रस्त रहा। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के बीजेपी के दौर में आम जनता का लोकतंत्र व सरकारों पर से भरोसा ही उठ गया है। जिसका सबूत अब चुनाव की बेला में बीजेपी को देखने को मिल रहा है। क्योंकि बीजेपी से किसी भी मुद्दे व मसले का जवाब अब चुनाव में देते नहीं बन रहा है। हालांकि बीजेपी एक बार फिर से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करना चाह रही है लेकिन जनता अब बीजेपी के किसी झांसे में आने वाली नहीं है।