कांग्रेस की चिंता छोड़ अपने कुनबे को संभालें बीजेपी के सरदार : राजेंद्र राणा

कांग्रेस की चिंता छोड़ अपने कुनबे को संभालें बीजेपी के सरदार : राजेंद्र राणा

तानाशाह बीजेपी ने अपने नेताओं का किया है क्या हाल, जनता को बताए सुरेश कश्यप
अब बीजेपी अपने नेताओं को अग्निवीर बनाने पर तुली
सुजानपुर 23 अगस्त
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप कांग्रेस की चिंता छोड़ अपने कुनबे को संभालें। उन्होंने कहा कि तानाशाह बीजेपी में कौन कितने अपमान के घूूंट पी रहा है यह जनता भी समझ रही है व बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता भी समझते हैं। राणा ने सुरेश कश्यप को बिना पॉवर का सरदार करार देते हुए कहा कि कश्यप खुद जानते हैं कि बीजेपी की तानाशाही में बोलने और सोचने तक की मनाही है, फैसला लेना तो दूर की बात है। राणा ने कहा कि कागजी तौर पर बीजेपी के सरदार को कांग्रेस की चिंता छोड़ बीजेपी के भीतर लगातार उठे सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी के विधायक अनिल शर्मा का बीजेपी ने क्या हाल किया है। एलके अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, ऊमा भारती जैसे नेताओं की अनदेखी जगजाहिर है और तो और प्रदेश में जिस नेता ने बीजेपी को सत्ता में लाया उसका बेहाल क्यों और कैसे हुआ है। बीजेपी चीफ को बताना चाहिए। राणा ने कहा कि जिस नेतृत्व पर भरोसा करके बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था उस नेतृत्व को बीजेपी आलाकमान ने गर्त के अंधकार में धकेल दिया है। जनता के भरोसे को उम्र का हवाला देकर जिस तरह बीजेपी ने खुडेलाइन लगाया है वह किसी से छिपा नहीं है। फिर उत्तराखंड में पलटी मारकर तानाशाह बीजेपी ने अपने ही लागु किए उम्र के नियम को जनादेश के विपरीत मौका दिया है। अपने ही नियमों का दरकिनार करने की आदी बीजेपी वर्तमान सीएम से लेकर कई अन्य नेताओं के साथ भी यही हाल करेगी, इसमें कोई संशय नहीं है।

Related post

Revanth Reddy Sworn in as New Chief Minister of Telangana, Starts Work with a Bulldozer

Revanth Reddy Sworn in as New Chief Minister of…

Revanth Reddy Sworn in as New Chief Minister of Telangana, Starts Work with a Bulldozer In a momentous ceremony held at…
आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं…

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा होम गार्ड के 61 वां स्थापना दिवस…
मंडी की वंदना ने वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

मंडी की वंदना ने वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप…

मंडी, 7 दिसंबर। मंडी की वंदना ने वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप 2023 में भारतीय महिला टीम के लिए कांस्य पदक…

Leave a Reply

Your email address will not be published.