
कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार रोष प्रदर्शन किया
- Anya KhabrenHindi News
- August 5, 2022
- No Comment
- 56
अमृतसर , (राहुल सोनी )
जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार पप्पू की अध्यक्षता में महंगाई के विरोध में केंद सरकार के विरोध मे जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद भारी नारेबाजी कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर पकड़ रखे थे जिन पर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लिखे हुए थे। अश्वनी पप्पू ने कहा देश में महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
महंगाई के कारण आम आदमी दुखी व परेशान है । महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। लोगों का जीवन गुजारा करना दूबर हो गया है। आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है । महंगाई ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखी है मगर केंद्र सरकार कुंभकरणी नींद सो रही है।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, कांग्रेसी नेता जुगल किशोर शर्मा,पार्षद महेश खन्ना, परमजीत सिंह चोपड़ा, मिट्ठू मदान,सुनील कौन्टी, डिंपल पंडित, संजय स्वामी , विकास मिश्रा, अश्वनी रोम्पी, जीवन शर्मा,अनिल शर्मा ,गौरव भल्ला सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।