कांग्रेस पार्टी , जब मुझे अपना हिस्सा नहीं मानती, तो मैं क्यों कांग्रेस को अपना समझूं – परनीत कौर
- Aap ke LiyeHindi News
- February 18, 2023
- No Comment
- 201
दिनेश मित्तल ,
डेराबस्सी 18 फरवरी
पटियाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद परनीत कौर डेराबस्सी में एक कार्यक्रम में पहुंची तो, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया व उनके साथ मंच भी सांझा किया। जबकि परनीत कौर ने अभी तक बीजेपी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है ।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश गांधी ,भाजपा के पूर्व पार्षद रविंद्र बतरा ,पूर्व पार्षद टोनी सैनी एवं भाजपा नेता निर्मल सिंह निम्मा ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया। एक सवाल के जवाब में परनीत कौर ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ही उन्हें अपना हिस्सा नहीं मानती तो वह कांग्रेस को अपना हिस्सा कैसे समझें। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भारतीय जनता पार्टी में है और मैं भी मैं अपने परिवार के साथ हूं।
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान क्या वे बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे या उनके परिवार का कोई और सदस्य बीजेपी की ओर से लड़ेगा ? कि जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं , मैं ही चुनाव लड़ूगी, किस पार्टी से लडूंगी , यह समय बताएगा।
कांग्रेस के सांसद के रूप में उपलब्धि
कांग्रेस एमपी के रूप में उपलब्धि के जवाब में उन्होंने कहा कि, सांसद का काम अपने क्षेत्र के विकास का होता है और यह एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने भी अपन समय समय पर अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाया है।
डेरा बस्सी क्षेत्र के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा, कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए केंद्र में भी पार्टी की सरकार होना जरूरी है । केंद्र के सहयोग के बिना छोटा प्रोजेक्ट लाना भी मुश्किल हो जाता है । फिर भी मैंने अपनी ओर से प्रयास कर पीने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए नहरी पानी का प्रोजेक्ट पटियाला लोकसभा क्षेत्र के लिए मंजूर करवाया । इस प्रोजेक्ट से राजपुरा , सनौर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं पटियाला के शहरी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा संसद के जी़रो ओवर में सैंसी बिरादरी की 31 उप जातियों को अनुसूचित जातियों का दर्जा दिलाने व आंगनवाड़ी वर्करों के मान भत्ता बढ़ाने जैसे सवाल उठाए।
जिकर् योग्य है कि परनीत कौर पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र पटियाला लोकसभा क्षेत्र के अधीन है। वे 1999, 2004 , 2009 और 2019 में सांसद चुनी गई हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा मैं शामिल होने के बाद से ही परनीत कौर ने कांग्रेस से दूरी बना ली लेकिन ना तो कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया और ना ही परनीत कौर ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया।
लेकिन इस तरह भाजपा नेताओं के साथ सार्वजनिक मंच साझा करने से लगता है कि उन्होंने कांग्रेस हाई कमांड को चुनौती दी है। अब देखने योग्य है कि कांग्रेस इस चुनौती को कैसे देखती है।
दूसरी ओर ,डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता जो कांग्रेसी नेताओं को पानी पी पीकर कोसते थे । परनीत कौर के साथ फोटो खिंचवाने और मंच साझा करने में जद्दोजहद करते दिखाई दिए।
उनके पति एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद उनका भी कांग्रेस से मोहभंग हो गया और फरवरी 2023 , में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया।