किरण ने चौथे एटमपट में पास किया IAS, मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी
- Aap ke LiyeHindi NewsKANGRASHIMLASIRMOUR
- June 3, 2021
- No Comment
- 266
अगर आपमे मेहनत करने का जुनूंन है तो सफलता आपके कदम जरूर चुमेंगी.
सफलता की यह कहानी लिखी है राजस्थान की किरण भड़ाना ने जिन्होंने अपने चौथे प्रयास में IAS में 120 रैंक हासिल कर यह गौरव हासिल किया. किरण राजस्थान के भरतपुर से हैं. पिता अतर सिंह भड़ाना राजनीति में हैं. वे 5 भाई-बहन हैं, जिनमें किरण सबसे छोटी हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा राजस्थान से ही हुई. किरण राजस्थान के गुर्जर समुदाय से हैं.पिता अतर सिंह भड़ाना राजनीति में हैं. वे 5 भाई-बहन हैं, जिनमें किरण सबसे छोटी हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा राजस्थान से ही हुई. किरण ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए किया.
पिता के मिले सहयोग से इस मुकाम पर पहुंची किरण ल़डकियों के लिए काम करना चाहती है. लड़कियों की कॉउंसलिंग करती हैं और उन्हें IAS की तैयारी भी करवाती हैं. उन्होंने सलूनी में युवाओं के लिए 7 लाइब्रेरी भी खुलवाई हैं ताकि बच्चे सही ढंग से सिविल की तैयारी कर सकें.सलूनी में SDM के पद पर तैनात हैं.