
कुल्लू में दर्द नाक हादसा, 16 लोगों की बस हादसे में मरने की खबर,
- Hindi NewsKULLU
- July 4, 2022
- No Comment
- 262
कुल्लू में दर्द नाक हादसा, 16 लोगों की बस हादसे में मरने की खबर, बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे. आज सुबह हुए इस बस घटना ने कुल्लू में सभी को झकझोर कर रख दिया है.
कुल्लू जिला की सैंज घाटी में भयंकर बस हादसा। शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे गिरी। साढ़े आठ बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों के मारने की खबर है।