केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा आम आदमी क्लीनिक पर खर्च कर रही है भगवंत मान सरकार: अश्वनी शर्मा

अमृतसर, ( राहुल सोनी)

 

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भगवंत मान सरकार पर एक बार फिर पंजाबियों से झूठ बोलने, धोखा देने, झूठे वादे कर सत्ता हथियाने और पंजाब के संवेदनशील मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में जो 400 नए आम आदमी क्लीनिक खोले हैं, वे वास्तव में सभी पुराने डिस्पेंसरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर में पंज प्यारों के नाम पर बने स्वास्थ्य केंद्रों का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक करना और वहां भगवंत मान की फोटो लगाना बेहद निंदनीय है।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार आम आदमी क्लीनिक खोलने के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए करोड़ों रुपये का गबन करने में लगी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को और आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्रीय खजाने से अरबों रुपये मुहैया करा रही है और इस मिशन के तहत केंद्र सरकार की ओर से इस साल पंजाब को 438 करोड़ रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह पैसा आम आदमी क्लीनिक के नाम पर खर्च कर पंजाब सरकार पंजाबियों को मुर्ख बना रही है।
अश्वनी शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि आप जिन 400 नए मोहल्ला क्लीनिकों को खोलने का दावा कर रहे हैं, उनमें से एक भी आम आदमी क्लीनिक बता दीजिए, जिस पर पंजाब सरकार ने खुद अपने खज़ाने का पैसा खर्च कर बनवाया हो या फिर किसी नै जगह पर बनवाया हो।  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के पैसे का गलत इस्तेमाल कर इस मिशन का पैसा बर्बाद कर रही है। पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिकों के लिए नए डॉक्टरों और सहायक स्टाफ की कोई नई भर्ती नहीं की। इन आम आदमी क्लीनिकों की सेवाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के, सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ ही लगाए जा रहे हैं। जिससे वहां ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन समारोह का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है, लेकिन गूगी-बहरी भगवंत मान सरकार इसकी अनदेखी नहीं कर रही है।
अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की बेहद लाभकारी योजनाओं को पंजाब सरकार पंजाब में लागू ना करके पंजाब की जनता को धोखा दे रही है। एक तरफ पंजाब सरकार अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा कर रही है तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं जिनमें केंद्र की मोदी सरकार पांच लाख तक मुफ्त ईलाज दिया जाता है, जिससे पंजाब के 4511600 परिवारों को इसका लाभ मिलना चाहिए, को पंजाब में लागू करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही और न ही किसी बीमा कंपनी के साथ कोई समझौता कर रही है। पंजाब सरकार आयुष्मान योजना के तहत पंजाब के अस्पतालों के करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान नहीं कर रही। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ अपनी तारीफ पाने के लिए करोड़ों रुपए के फालतू विज्ञापन देकर पंजाब के खजाने को लूट रही है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब भगवंत सिंह मान सरकार की झूठ और फरेब की राजनीति की कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है और मांग करती है कि पंजाब सरकार पंजाबियों के साथ खिलवाड़ करना बंद करे। पंजाब का बच्चा-बच्चा भगवंत मान सरकार से दुःखी हैं। पंजाबियों को यह समझ में आ गया है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो पंजाब को नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, भयमुक्त और पंजाब को खुशहाल बना सकती है। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव, पंजाब के आगामी स्थानीय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जनता के प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

Related post

Kangana Ranaut’s Emergency Producers Seek Time to Make Cuts

Kangana Ranaut’s Emergency Producers Seek Time to Make Cuts

Kangana Ranaut’s Emergency Producers Seek Time to Make Cuts The producers of Kangana Ranaut’s upcoming film “Emergency” have requested two weeks…
Supreme Court Orders Stop to Online Sale of Tirupati Laddus

Supreme Court Orders Stop to Online Sale of Tirupati…

Supreme Court Orders Stop to Online Sale of Tirupati Laddus The Supreme Court has ordered the Andhra Pradesh government to stop…
Delhi Doctor Shot Dead by 17-Year-Old Boy

Delhi Doctor Shot Dead by 17-Year-Old Boy

Delhi Doctor Shot Dead by 17-Year-Old Boy A 55-year-old doctor was tragically shot dead inside his private nursing home in Delhi.…

Leave a Reply

Your email address will not be published.