
कैनेड़ा के सांसद केविन लैमरूकस सचखंड श्री हरिमंदिर साहब में हुए नतमस्तक
- Aap ke LiyeHindi News
- February 21, 2023
- No Comment
- 109
अमृतसर,( राहुल सोनी )
कनाडा के सांसद केविन लैमरूकस व उनकी सपुत्री विधायिका सिंदी लैमरूकस गत दिवस श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस अवसर पर उनके साथ शिरोमणि अकाली दल अमेरिका के अध्यक्ष सतपाल सिंह बराड़ भी उपस्थित थे। केविन लैमरूकस ने कहा उन्हे श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर बहुत खुशी व मन को सकून प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा यहां का वातावरण भी बेहद शांति वाला है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात करके सिखों के विश्व स्तरीय मामलों संबंधी विचार विमर्श किया। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने केविन लैमरूकस व सतपाल सिंह बराड को सम्मानित किया।