कैलाश मेहरा की आंखें मौत के बाद भी जिंदा रहेगी
- Anya Khabren
- December 28, 2022
- No Comment
- 266
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
श्रीमती कैलाश मेहरा की मौत के बाद उनके बेटे कपिल मेहरा व सुनील मेहरा ने उनकी अंतिम ईषा को उनकी आंखे पुनर्जोत संस्था को दान कर पूरा किया। श्रीमती कैलाश मेहरा धार्मिक स्वभाव की स्वामी थी और उन्होने अपने जीते जी अपनी आंखे दान करने का संकल्प लिया हुआ था। अब वो भौतिक रूप से हमारे साथ नहीं है पर उनकी आंखों से दो लोगो को रोशनी मिल चुकी है उनके परिवार को पुनर्जोत संस्था ने सम्मान पत्र देकर धन्यवाद किया।इस अवसर पर कृपा अरोड़ा इंद्रपाल सिंह डॉक्टर प्रदीप अरोड़ा गौतम ढींगरा व सुखविंदर सिंह मोजूद थे।कृपा अरोड़ा ने बताया कि पुनाजोत संस्था कई सालो से उजाला बाटने की निष्काम सेवा कर रही है और सैंकड़ों लोगो को आंखो का तोहफा दे चुकी है। इस अवसर पर सुनील चोपड़ा ने सभी से आग्रह किया कि वो आंखो को ना जलाए अपितु दान कर दे। मरने वाले की याद में इस से बड़ा दान कोई नहीं हो सकता l नेत्र दान एक महान दान है । जो व्यक्ति को मरने की बाद भी उसके नेत्र जीवित रह कर किसी को रोशनी देकर उसके जीवन में उजाला भर देते हैं ।