कॉलेज की छात्रा से दो अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने मोबाइल फोन छीना
- Aap ke LiyeHindi News
- May 12, 2023
- No Comment
- 172
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
गत दिवस पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली ई डिवीजन के अंतर्गत आते अति व्यस्त क्षेत्र कटरा शेर सिंह से स्थानीय एक कॉलेज की छात्रा जानवी घई वासी जगदंबे कालोनी से दो अज्ञात लुटेरे मोटर साइकिल सवार मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। पीडित जानवी ने बताया वह अपने घर जगदंबे कालोनी से कॉलेज जा रही थी कि रास्ते में कटरा शेर सिंह के नजदीक दो मोटर साइकिल सवारों ने उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीनकर कर फरार हो गए। जानवी की दादी वीना घई ने बताया की अब लड़कियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है दिनदहाड़े सरेआम लोगो को लूट लिया जाता है। उन्होंने कहा शहर में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है । वीना घई ने कहा कि उन्होंने पुलिस स्टेशन ई डिवीजन में शिकायत दे दी है पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।