खालसा कालेज की खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में हासिल किए कांस्य पदक
- Anya KhabrenHindi News
- August 23, 2022
- No Comment
- 292
विद्यार्थियों ने तमगे हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया : प्रिंसिपल डा. महल सिंह
कुमार सोनी
अमृतसर ,खालसा कालेज की विद्यार्थियों ने 9 से 16 अगस्त तक लंदन, इंग्लैंड में सीनियर व जूनियर राष्ट्र मंडल खेलों कॉमनवेल्थ चैंपियनिशप में खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक हासिल करके जिले, कालेज व माता पिता का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने इस जीत पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कालेज की बीए सोशल साइंस की छात्रा जगमीत कौर ने सब्रे टीम इवेंट सीनियर में फेंसिंग में शानदार प्रदर्शन का प्रदर्शन करके कांस्य पदक हासिल किया है। जबकि कालेज की बीए समेसटर पहला की एक अन्य छात्रा श्रेया ने सब्रे टीम इवेंट जूनियर में उक्त तमगा हासिल प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना के आदेशों पर शिक्षण पक्ष से विद्यार्थियों को मजबूत करने के साथ साथ खेलों, सभ्याचारिक व अन्य गतिविधियों में भी निपुण बनाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके।
प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने खिलाड़ियों की जीत पर फिजिकल विभाग के खेल मुखी डा. दलजीत सिंह को बधाई दी तथा खिलाड़ी जगमीत कौर का अपने काया्रलय में मुंह मीठा करवाते हुए भविष्य में शिखर को छूने की शुभकामना देते हुए हौसला अफजाई की।