खालसा कालेज वेटरनरी के विद्यार्थियों ने टेबल टेनिस में जीता चांदी का तमगा
- Anya KhabrenHindi News
- September 15, 2022
- No Comment
- 308
अमृतसर, 15 सितंबर ( राहुल सोनी )
खालसा कालेज आफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसिज की टेबल टेनिस टीम ने गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसिज यूनिवर्सिटी गडवासू की अंतर कालेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चांदी के तमगे से दूसरा स्थान प्राप्त करके कालेज का नाम रोशन किया है। यह मुकाबला गडवासू द्वारा लुधियाना में करवाया गया था तथा इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के समूह कालेजों ने भाग लिया था।
प्रिंसिपल डा. हरीश कुमार वर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि कालेज टीम का प्रतिनिधित्व अनुराग, कार्तिक व मनसिमर ने किया। उन्होंने कहा कि विभाग मुखी व वेटरनरी एक्सटेंशन के मैनेजर कम कोच के रूप में डा. एसएस रथ टीम के साथ थे। उन्होंने कहा कि कालेज समाज सेवा व आल राउंडर किस्म के प्रशिक्षण प्राप्त वेटरनरियन तैयार करने के लिए खेलों व अन्य सभ्याचार पाठ्यक्रम संबंधी बाहरी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहायता कर रहा है। समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल प्रिंसिपल डा. वर्मा ने विजेताओं को इनाम व प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को भविष्य में और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एसके नागपाल ने भी विजेताओं की हौसला अफजाई की तथा उनकी प्राप्तियों के लिए बधाई दी।