
खासा शराब फैक्ट्री में जीएम तथा सिक्योरिटी गार्डों ने बुरी तरह पीटा ट्रक ड्राइवर
- Aap ke LiyeHindi NewsSOLAN
- July 12, 2022
- No Comment
- 161
मारपीट वाली वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली गई जिसमें साफ नजर आ रहा है कि फैक्ट्री का जीएम संदीप शर्मा किस तरह से पहले ट्रक ड्राइवर के साथ आए उसके साथी की मारपीट कर उसे गेट से बाहर निकाल रहा है उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से गेट बंद करके ड्राइवर की भी बेतहाशा मारपीट की जा रही है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस संबंधी चौकी इंचार्ज खासा एएसआई विक्टर सिन्हा ने बताया की 7 जुलाई दोपहर करीब 2:00 बजे ट्रक ड्राइवर जगदीश कुमार पुत्र करमचंद निवासी रोपण की सिक्योरिटी गार्ड तथा जीएम संदीप शर्मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद तीन सिक्योरिटी गार्ड तथा जीएम संदीप शर्मा की तरफ से फैक्ट्री का गेट बंद करके जगदीश कुमार की मारपीट की गई है जिसकी शिकायत मिलने के बाद उनकी तरफ से जख्मी जगदीश कुमार को मेडिकल डॉट काट कर उसको गुरु नानक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां वह इलाज अधीन है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से संदीप शर्मा अथवा तीन सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ फिलहाल धारा 323 अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है बाकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जो इजाफा होगा किया जाएगा।