गगल एयरपोर्ट की बिस्तार योजना
- Anya KhabrenHindi NewsKANGRA
- March 20, 2023
- No Comment
- 182
धर्मशाला मार्च 20 ,2023
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मन्त्री डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक प्रश्न के उतर में बताया हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला के गग्गल हवाई अड्डे की बिस्तार योजना के अन्तर्गत पहले चरण में रनबे की प्रस्ताबित लम्बाई 1 . 90 किलो मीटर और दूसरे चरण में रनबे की प्रस्ताबित लम्बाई 3 . 01 किलोमीटर निर्धारित की गई है.
उन्होंने बताया की परियोजना के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी ने दोनों चरणों के सम्बन्ध में सामाजिक प्रभाब मूल्यांकन की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है