गायक कंवर ग्रेवाल और रणजीत बावा के घर NIA की रेड, सोमवार तड़के मोहाली पहुंचीं टीमें
- Anya KhabrenCrime/MishappeningPUNJAB
- December 19, 2022
- No Comment
- 330
एन.आई.ए. की रडार पर पंजाबी गायक,
मोहाली – मुकेश चौहान
पूरी सुरक्षा के बीच NIA टीम सुबह यहां पहुंची। यहां टीम ने काफी देर तक कंवर ग्रेवाल से सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टरों की दखल को लेकर सवाल किए गए हैं।
एन.आई.ए. टीम द्वारा म्यूजिक इंडस्ट्री का कनेक्शन खंगाला जा रहा है। एन.आई.ए. टीम सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में म्जूयिजक इंडस्ट्री को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं जिसके चलते एन.आई.ए. पहले भी कई गायकों अफसाना खाना, जैनी जोहल, मनकीरत औलख और दिलप्रीत ढिल्लों से पूछताछ कर चुकी है। एन.आई.ए. को कई अपडेट मिले हैं जिसे लेकर जांच तेज की जा चुकी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टरों के पैसे म्यूजिक इंडस्ट्री में लगाए जा रहे हैं। गैंगस्टरों के कहने पर गाना लिखा जा रहा है। इसी मालमे को गंभीरता से लेते हुए कई पंजाबी सिंगरों को नोटिस भेजा जा चुका है और पूछताछ के लिए बुलाया गया है।