गुरमीत राम रहीम को दी गई पैरोल निंदनीय – सुखबीर बादल
- Aap ke LiyeHindi News
- January 22, 2023
- No Comment
- 191
राम रहीम को बार-बार पैरोल दी जा रही, लेकिन अपनी सजा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद बंदी सिंहो को न्याय नही दिया जा रहा
अमृतसर, (राहुल सोनी )
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज दोषी बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को दी गई पैरोल की निंदा करते हुए कहा कि उसे बार बार पैरोल दी जा रही है, परंतु सजा पूरी होने के बाद भी जेलों में बंद बंदी सिंहों के साथ न्याय नही किया जा रहा है।रविवार को पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बादल ने कहा ,‘‘ यह समय की मांग है कि सिखों के जख्मों पर मरहम लगाए जाने की जरूरत है। ऐसा करने के बजाय सरकारें बलात्कारी व हत्या के दोषी को खुश् करने में लगी हुई है। उन्होने कहा कि इससे तत्कालीन सरकारों की सिख विरोधी मंशा उजागर हुई है।अकाली दल अध्यक्ष ने इस अवसर पर भाजपा की राज्य अनुसूचित जाति इकाई के उपाध्यक्ष राकेश कुमार रिंकू को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल में शामिल किया। उन्होने कहा कि रिंकू के अकाली दल में शामिल होने से माझा हल्के में पार्टी को बढ़ावा मिला है और नेता को पार्टी में उचित जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया। एक सवाल के जवाब में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बेमतलब बयानबाजी करने के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा स्थापित मेरिटोरियस स्कूलों को चलाने का प्रयास करना चाहिए,जिसके बारे उन्होने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से प्रशंसा की थी। उन्होनेे कहा, ‘‘किसी को उम्मीद नही कि आप पार्टी की सरकार कोई मेेरिटोरियस स्कूल खोलेगी, क्योंकि यह सिर्फ तुच्छ प्रचार में ही दिलचस्पी रखती है। उन्होने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदलकर पंजाबियों को मुर्ख बनाया है। उन्होने कहा कि इस कदम से लोगों को कोई मदद नही हुई , क्योंकि इन क्लीनिकों में न तो कोई डाॅक्टर है न ही दवाई उपलब्ध है’’।
प्ंजाब के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा डाॅ. मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,‘‘ श्री बाजवा को बोलने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ.मनमोहन सिंह को राष्ट्र निर्माण के योगदान के लिए दुनिया भर में सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि मैं हैरान हूं कि राहुल गांधी ने वहां पर उपस्थित रहकर भी कोई आपत्ति नही जताई और बाजवा से अपना बयान वापिस लेने के लिए नही कहा । उन्होने कहा कि यह भी हैरान करने वाला है कि कांग्रेस पार्टी ने बाजवा के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है ,जिससे स्पष्ट है कि वह डाॅ. मनमोहन सिंह की विरासत को तबाह करने के लिए पूरी तरह से मिलीभगत है’’।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल जोशी, गुलजार सिंह रणीके , गुरप्रताप सिंह टिक्का भी मौजूद थे। बाद में सरदार बादल ने पूर्व विधायक सरदार मलकीत सिंह ए.आर के परिवार से मिले और शोक संतप्त परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की।