गुरुओं के आशीर्वाद व संगठन की शक्ति से होगी भाजपा मजबूत : सुनील जाखड़

गुरुओं के आशीर्वाद व संगठन की शक्ति से होगी भाजपा मजबूत : सुनील जाखड़

सुनील जाखड़ श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर व श्री राम तीर्थ में हुए नतमस्तक।
कुमार सोनी
अमृतसर, पंजाब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज दिल्ली से सीधे गुरुनगरी में नतमस्तक होने पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा पंजाब के प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात विजय रूपाणी, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, बिक्रमजीत सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राजू पूर्व आईएएस, डा.राजकुमार वेरका, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, सरचांद सिंह खयाला, भाजपा प्रदेश सचिव एडवोकेट राजेश हनी, जिला महामंत्री मुनीष शर्मा, संजीव कुमार, सलिल कपूर सहित कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे।
सुनील जाखड़ सुबह श्री गुरु रामदास अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे। अमृतसर हवाई अड्डे पहुँचने पर प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, पूर्व मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, प्रदेश सचिव एडवोकेट राजेश हनी, भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला आदि ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का स्वागत किया। हवाई अड्डे से सुनील जाखड़ सीधा सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे, जहाँ उन्होंने गुरु जी के समक्ष नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरंत सुनील जाखड़ श्री दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवन के श्री चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री दुर्ग्याणा कमेटी के पदाधिकारियों ने सुनील जाखड़ को सम्मानित किया। श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक होने के बाद सुनील जाखड़ भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक पहुँचे, जहाँ भारी बारिश के बावजूद भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का स्वागत किया। सुनील जाखड़ ने भाजपा कार्यालय में स्थित शहीद हरबंस लाल खन्ना की प्रतिमा पर मालायार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने अपने पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का पुष्पगुच्छ, दोशाला व तलवार भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरंत सुनील जाखड़ श्री रामतीर्थ में नतमस्तक होने पहुंचे जहाँ उन्होंने भगवान श्री वाल्मीकि जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री जाखड़ को मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सुनील जाखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद सबसे पहले गुरुनगरी में प्रभु चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं तथा पंजाब के खुशहाली, सरबत के भले की तथा भाजपा पंजाब की चढ़दी कला के लिए अरदास की है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व् केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपने के लिए उन पर जताए गए भरोसे के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि अब उनकी भी यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वे पार्टी के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलें। उनकी यह इच्छा है कि पंजाब में बीजेपी का परचम लहराए और पंजाब के हितों पर पहरा दिया जा सके। जाखड़ ने कहा कि वह पंजाब के हितों और हर पंजाबी की आकांक्षाओं की रक्षा के लिए अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के दिशा-निर्देशों के साथ पंजाब में आगे बढ़ेगा तथा पंजाब में होने वाले निकाय चुनाव व 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय पताका फहराना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा।

Related post

Shaken at Home: New Zealand’s Stunning Triumph in India Sparks Calls for Change in Indian Cricket

Shaken at Home: New Zealand’s Stunning Triumph in India…

Shaken at Home: New Zealand’s Stunning Triumph in India Sparks Calls for Change in Indian Cricket Arvind Sharma   In a…
भाई -बहन के प्यार, जुड़ाव और एकजुटता का त्योहार भाई दूज

भाई -बहन के प्यार, जुड़ाव और एकजुटता का त्योहार…

भाई -बहन के प्यार, जुड़ाव और एकजुटता का त्योहार भाई दूज हमारे देश में हर महिला भाई दूज को अपने भाई…
CM’s Diwali Bonanza to more than 6.50 lakh employees and pensioners of state government

CM’s Diwali Bonanza to more than 6.50 lakh employees…

CM’s Diwali Bonanza to more than 6.50 lakh employees and pensioners of state government  Announces 4% hike in DA Chandigarh, October…

Leave a Reply

Your email address will not be published.