गुरु सिंह सभा डलहौजी कैंट गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी व खालसा साजना पर्व
- Aap ke LiyeCHAMBAHindi News
- April 14, 2023
- No Comment
- 355
डलहौज़ी ”चम्बा” रिपोर्ट नरिंदर सिंह ”बोब्बी”
गुरु सिंह सभा डलहौजी कैंट गुरुद्वारे में शुक्रवार को बैसाखी व खालसा साजना पर्व धूमधाम से मनाया गया । बैसाखी पर्व पर कीर्तन दरबार सजाया जिसमें रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया , गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।। सभी ने एक-दूसरे को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विभिन्न समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा में मत्था टेकने के साथ लंगर भी छका। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन अवतार सिंह वालिया ,अध्यक्ष रविंदर सिंह, जनरल सेक्टरी हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।
गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सेक्टरी हरजिंदर वालिया ने वैसाखी की बधाई देते हुए कहा डलहौजी कैंट में हम बहुत थोड़े से सिख परिवार है जो अपने बुजुर्गों की रीत चलाते हुए इस साल भी बैसाखी का पर्व बड़े उत्साह से मना रहे है ।