घने कोहरे एवं ट्रैफिक के दबाव की वजह से हो रहे हैं हादसे
- Anya KhabrenCrime/MishappeningHindi News
- January 3, 2023
- No Comment
- 279
घने कोहरे एवं ट्रैफिक के दबाव की वजह से हो रहे हैं हादसे
दिनेश मित्तल
डेराबस्सी 3 जनवरी
घने कोहरे की वजह से अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं । इसका कारण एक तो घनी धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होना है दूसरा शंभू बैरियर पर ट्रांसपोर्टर्स ने धरना लगा रखा है । जिसकी वजह से हरियाणा और दिल्ली का सारा ट्रैफिक पंजाब जाने के लिए अंबाला चंडीगढ़ हाईवे का उपयोग कर रहा है । जिस कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कई गुना बढ़ गया है.
सोमवार देर रात धुंध की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुए दो वाहनों के कारण अंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर आरओबी और बरवाला रोड पर कई घंटे तक ट्रैफिक अवुरुद्ध रहा।
पहला हादसा डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज यानी आरओबी पर मध्य रात्रि के बाद हुआ। अंबाला की ओर बढ़ रही रुई की गांठे लदी महिंद्रा जीप डीएवी स्कूल के सामने फुटपाथ पेवर से टकरा गई। इससे जीप का टायर निकल गया और जीप से आधी से अधिक सड़क ब्लाॅक हो गई। अंबाला की ओर बढ़ रहे वाहन डेड स्लो होकर एक तंग लेन से निकलने पर मजबूर हुए। सुबह जीप हटाने के बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।
दूसरा हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। बरवाला रोड पर विंसम यार्न फैक्ट्री के सामने हुआ। जानकारी मुताबिक सड़क किनारे नाला साफ करने के बाद मिट्टी का ढ़ेर हटाया नहीं गया। ऐसे में भूस से ओवरलोड ट्रक को धुंध के कारण मुड़ते हुए यह ढ़ेर दिखाई नहीं दिया और आधी सड़क पर ट्रक पलट गया और आधे में उसका भूस फैल गया। ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह के अनुसार सूचना मिलने पर एक तरफा ट्रैफिक बारी बारी से चलाना पड़ा। ट्रक को दोपहर दो बजे तक ही हटाया जा सकता जिसके बाद आवाजाही सामान्य हुई। ट्रक वाले का ट्रैफिक चालान भी काटा गया है।