
घर जाने को टिकट लिया था कहीं और का पहुंचा कहीं और
- Anya KhabrenHindi News
- February 3, 2023
- No Comment
- 260
अगर आपको पता चले कि आप जिस फ्लाइट से अपने घर जा रहे हैं और अब बह आपको कहीं और ले जाए तो आप क्या कहेंगे,
यही कुछ हुआ है इंडिगो एयरलाइंस के यात्री के साथ. उन्होंने फ्लाइट से पटना जाना था पर वह इंडिगो एयरलाइंस से उदयपुर पहुंच गया.
इस घटना के सामने आने के बाद अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए है.
यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट की बताई गई है. जानकारी के मुताबिक अफसर हुसैन नाम के यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट से पटना जाने के लिए फ्लाइट में सवार होना था और वह इंडिगो एयरलाइंस के उस विमान में चढ़ गया जो उदयपुर जा रहा था. उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अफसर हुसैन ने अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद हड़कंप मचा और एयरलाइंस ने उसी दिन उन्हें दिल्ली वापस लाई और 31 जनवरी को उसे पटना भेजा गया.
ऐसा होना अकस्मात ही है, पर कभी ऐसा हो भी जाए तो संयम वरतीये और अपने दूसरे फ्लाइट से अपने घर पहुंचीये.