चंडीगढ़ एयरपोर्ट का का नाम भगत सिंह के नाम कर के प्रधानमंत्री ने दी शहीदे आजम भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि — कमलजीत कौर गिल
- Anya KhabrenHindi News
- September 27, 2022
- No Comment
- 323
अमृतसर, (राहुल सोनी )
सामाजिक संस्था रासो की प्रधान कमलजीत कौर गिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीदे आजम स.भगत सिंह के नाम करने पर पत्र लिखकर धन्यवाद किया है,
प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ का एयरपोर्ट करके प्रधानमंत्री ने पूरे देश में जहां पंजाब का मान बढ़ाया है वहीं शहीद भगत सिंह को यह सच्ची श्रद्धांजलि है। 28 सितंबर का दिन भगत सिंह की जयंती है वह इतिहास में दर्ज हो जाएगा, कोई भी देश मजबूत तब होता है जब वह अपने शहीदों का स्मरण करता है प्रधानमंत्री मोदी ने भगत सिंह का स्मरण कर उन्होंने जो सम्मान दिया है इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं