चंडीगढ़ के कलाग्राम में हिमाचल सरस मेला शुरु
- Aap ke LiyeCHANDIGARHHindi News
- February 3, 2023
- No Comment
- 214
चंडीगढ़ के कलाग्राम में हिमाचल सरस मेले में चखिए हिमाचली स्वादिष्ट व्यंजन और करें खुल कर खरीदारी
मुकेश चौहान, चंडीगढ़
चंडीगढ़ के कलाग्राम में हिमाचल सरस मेला शुरु हुआ जो 13 फरवरी तक चलेगा.
जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम के 9 बजे तक रहेगा.
ये सरस मेला ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से आयोजित कराया जा रहा है.
इसमें 100 से ज्यादा स्टाल्स लगे हुए है.
ये मेला ग्रामीण विकास विभाग के हिमाचल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कराया जा रहा है.
इस मेले में ग्रामीण महिलाओ और सेल्फ हेल्फ ग्रुप्स को सपोर्ट करने के लिए कराया जा रहा है इसमें घर का बना खाना, हिमाचली खाना, हिमाचली हस्तकला, हिमाचली हस्तशिल्प देखने को मिल रही है.
मीरा आचार्य, अध्यक्ष, जय जगती स्वयं सहायता ग्रुप ने बताया हम चंडीगढ़ इस मेले में आकर बहुत खुश है हम नग्गर कुल्लू में अपने सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाते है बहुत सी घरेलु महिलाओ के साथ हम अपना ग्रुप चला रहे है I हमे यहां आकर लोगो की सपोर्ट मिल रही है I हम यह हिमाचली धाम, शहद, देसी घी, गुट्टी का तेल, अखरोट, खुरमाणी और हिमाचल के खाने का स्वाद ले पाएंगे.
रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अनिल शर्मा ने बताया की इस सरस मेले में का उद्देस्य ग्रामीण महिलाओ को रोज़गार के अवसर देना है I यहा पर प्रतिदिन शाम को हिमाचली संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किया जा रहा है I