चले थे वन रैंक वन पेंशन देने दे डाला नो रैंक नो पेंशन : राजेंद्र राणा
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- June 17, 2022
- No Comment
- 263
फिर बीजेपी की गलत नीतियों ने देश को आंदोलन की आग में झोंका
हमीरपुर 17 जून
बीजेपी की सत्ता की जालसाजी की हद यह है कि चले थे वन रैंक वन पेंशन देने लेकिन दे डाला नो रैंक नो पेंशन। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का समूचा यंग इंडिया जल उठा है।
लेकिन सत्ता के दमदम पर मनमानी करने वाली बीजेपी मूक और मौन है। देश से लेकर प्रदेशों तक हर स्तर पर इस योजना व बीजेपी की मनमानी का जमकर विरोध हो रहा है। बैठे बिठाए बीजेपी ने देश को जबरन विद्रोह की ज्वाला में धकेलने का प्रयास किया है। राणा ने कहा कि दरअसल में जनता की तकलीफ व तनाव का मोदी सरकार मजा लेती है।
सरकार को जनता के हित से ज्यादा पूंजीपतियों के हित की चिंता है। उन्होंने कहा कि सत्ता का यह कारोबारी गुजरात मॉडल बिजनेस में तो चल सकता है लेकिन सेना और सुरक्षा बिजनेस मॉडल पर नहीं चलती है। यह बीजेपी को समझना होगा। लेकिन उल्टे बीजेपी समझने की बजाय इस योजना के फायदे बताकर उसकी मार्केटिंग करने लगी है जो कि बताता है कि मोदी सरकार को जन हित की चिंता के बजाए सरकार पर हावी पूंजीपति मंडली की चिंता ज्यादा है।
अधिकांश देश में बीजेपी की अग्निपथ योजना के खिलाफ भीष्ण गर्मी में विरोध कर रहे युवा हिंसा का शिकार होने लगे हैं। लेकिन मोदी सरकार को तो अपनी मनमानी जनता पर लादनी है। राणा ने कहा कि देश की जनता ने पहले नोटबंदी को नकारा फिर कृषि कानूनों का नकारा, जीएसटी को नकारा, लेकिन सरकार की मनमानी जारी रही और अब सेना में भर्ती बदलाव करके देश के युवा वर्ग को आंदोलन की आग में झोंक दिया है। वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी व महंगाई से जूझती यंग इंडिया को बीजेपी के जुमलावीरों ने यकायक संघर्ष व आंदोलन में धकेल दिया है।
देश से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है। युवाओं के हक व हितों के लिए कांग्रेस को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी संघर्ष करना पड़े करेगी।
18 जून शनिवार समय सुबह 10:30 बजे को हमीरपुर के गांधी चौक में मोदी सरकार की मनमानी व सेना में भर्ती बदलाव अग्निपथ योजना के खिलाफ जिला की समूची कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी।