चुनाव आयोग ने शिवसेना’ का नाम और पार्टी का प्रतीक ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे गुट के पास
- Aap ke LiyeHindi NewsKANGRA
- February 17, 2023
- No Comment
- 286
चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका दिया है. 2024 के लोकसभा और 2024 में ही विधान सभा चुनाव हैं और ऐसे में चुनाव चिन्ह का चला जाना आने वाले चुनाव में जीत का आंकड़ा पाना मुश्किल ही नहीं इसका बड़ा कारण बन सकता है
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश दिया कि ‘शिवसेना’ का नाम और पार्टी का प्रतीक ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे गुट के पास ही रहेगा. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि शिवसेना का वर्तमान संविधान अलोकतांत्रिक है. यह बिना किसी चुनाव के पदाधिकारियों के रूप में एक मंडली के लोगों को अलोकतांत्रिक रूप से नियुक्त करने के चलते यह बिगड़ गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह की पार्टी संरचना, विश्वास हासिल नहीं कर सकती है.
चुनाव आयोग ने पाया कि शिवसेना के मूल संविधान में गुपचुप तरीके से अलोकतांत्रिक तरीकों को लाया गया, यानी ऐसे प्रावधान किए गए जिससे पार्टी निजी जागीर जैसी हो गई है. हालांकि इन्हीं तौर-तरीकों को चुनाव आयोग 1999 में नामंजूर कर चुका था, लेकिन इन्हें बाद में गुपचुप तरीके से शामिल किया गया. चुनाव अयोग ने साफ किया कि ऐसे में पार्टी भरोसा जगाने में असफल नहीं हो सकती. उद्धव खेमे के अरविंद सावंत ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. भाजपा महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने चुनाव आयोग के कदम को “लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत” बताया.