जनता के कार्य न रूकें, किसी भी कार्य में ढिलाई न बरतें अधिकारी : राजेंद्र राणा
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- June 23, 2023
- No Comment
- 181
जनता के बीच जाकर समस्याएं सुनना नैतिक कर्तव्य, मझोग सुल्तानी में विधायक राजेंद्र राणा ने सुनीं जन समस्याएं
सुजानपुर :
शुक्रवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी में विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी। इस दौरान अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत उनका हल करने के निर्देश दिए गए। अपनी समस्याओं को लेकर काफी संख्या में लोग आए हुए थे तथा विधायक राजेंद्र राणा ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और समस्या का समाधान किया। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनने का उद्देश्य यही है कि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर न विभागों के चक्कर लगाने पड़ें ।
उन्होंने कहा कि जो लोग साधन संपन्न हैं, वो अपनी गाडिय़ों में उनके निवास स्थान पर आकर उनसे मिलकर अपनी समस्या बता देते हें, लेकिन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के उनके परिवार में ऐसे भी लोग हैं, जोकि उनके पास आ नहीं सकते हैं। ऐसे में उनका नैतिक कर्तव्य बनता हैं कि वह स्वयं उनके पास पहुंचे और समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें। जन समस्याएं सुनने का यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वह जिस भी पंचायत में जा रहे हैं, उसके विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी ले रहे हैं, इसलिए अधिकारी इस बात को भलीभांति समझ लें कि किसी भी कार्य में ढिलाई नहीं बरती जाए।
जनता के कार्य रूकने नहीं चाहिए। यह सरकार जनता की है और जनप्रतिनिधि केवल सेवक है। उन्हें जनता ने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा है तथा उनका यही प्रयास है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाए। उन्होंने जनता से अपील भी की कि वह क्षेत्र के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दें।