जब जनता कर रही है कांग्रेस की गारंटियों पर भरोसा तो बीजेपी के पेट में क्यों हो रहा है दर्द : राजेंद्र राणा
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- September 3, 2022
- No Comment
- 283
सुजानपुर 3 सितंबर
कांग्रेस द्वारा प्रदेश को दी गई 10 चुनावी गारंटियों की चिंता छोड़ अपने झूठे वायदों व दावों पर प्रदेश की जनता को बीजेपी जवाब दे। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कही। राणा ने अपने चुनाव क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले व सत्ता में रहते हुए हर रोज नया झूठ जनता के साथ बोला हो वह कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के लोगों को दी जा रही गारंटियों पर बोलने का कोई हक नहीं रखती है। राणा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ही विकल्प है और इसका संकल्प हिमाचल की जनता ले चुकी है। क्योंकि जनता जानती है कि जिस पार्टी ने देश को आजाद करवाने के बाद देश को विकसित करने के लिए लगातार मेहनत की है, उसी कांग्रेस से अब जनता को एक मात्र भरोसे की उम्मीद बची है। क्योंकि बीजेपी ने तो देश की जनता को खूब ठगा व छला है। बीजेपी ने देश व देश के उपक्रमों को बेचने की शुरूआत कर पूंजीवाद को बढ़ावा दिया है, जो कि देश के भविष्य के लिए घातक है। राणा ने कहा कि बीजेपी के पूंजीपति मित्रों ने अब हिमाचल पर भी अब अपनी लालची नजर गड़ा दी है। अगर प्रदेश को बचाना व बनाना है तो जनता को बीजेपी को हटाना होगा। राणा ने बीजेपी पर कड़े हमले करते हुए कहा कि बीजेपी अब किसी भरोसे के लायक नहीं बची है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जनता कड़ा और करारा जवाब दे। उन्होंने कहा कि समझ में यह नहीं आ रहा है कि आम जनता कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों का भरपूर समर्थन व भरोसा कर रही है। ऐसे में बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। राणा ने कहा कि 70 साल की लगातार मेहनत के बाद बनाई गई अधिकांश संपत्तियों व परिसंपत्तियों को बीजेपी की सत्ता ने 8 साल में फरोख्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग 5 साल तक अपनी ही सरकार के बावजूद सुजानपुर के विकास के लिए अड़े रहे, वह किस मुंह चुनाव की बात कर रहे हैं। राणा ने कहा कि सुजानपुर में सब वर्गों के साथ महिला वर्ग के लिए कांग्रेस ने क्या किया है और कितना किया है, यह सुजानपुर की समूची नारी शक्ति जानती है। सुजानपुर की नारी शक्ति किसी के बहकावे व बरगलावे में नहीं आने वाली है। क्योंकि महिलाएं जानती हैं कि सुजानपुर के विकास से असली नाता किस का रहा है और कौन सुजानपुर के विकास को किस मकसद से रोकना चाहता है।