जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में बसंत पंचमी का उत्सव
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- February 14, 2024
- No Comment
- 67
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में बसंत पंचमी का उत्सव
डूंगरी, हमीरपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार व शिक्षकों ने मां सरस्वती, मां वीणापाणि पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना भी की। समस्त विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना गाकर मां शारदा का आह्वान किया कि वे उनके ऊपर अपनी अपार कृपा बनाए रखें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो।
प्राचार्य का संबोधन:
प्राचार्य विक्रम कुमार ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है और साथ ही साथ इस मौसम में समस्त फसलें लहलहाने लगती हैं और समस्त प्रकृति अपनी छटा बिखेरने लगती है, फूलों पर कलियां खिलने लगती हैं और सारे वातावरण में एक नई सुगंध का एहसास होने लगता है। सर्दी का मौसम अब खत्म होने लगता है और ऋतुराज बसंत का आगमन हो जाता है।
कार्यक्रम:
- मां सरस्वती की पूजा
- सरस्वती वंदना
- प्राचार्य का संबोधन
- विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण
#JawaharNavodayaVidyalayaDoongri #BasantPanchami #SaraswatiPuja #EducationCelebration 🇮🇳