जीरकपुर में पुलिस ने सपा सेंटरो पर की बड़ी कार्रवाई,दर्जनों महिलाओं को किया राउंडअप
- Anya KhabrenCrime/MishappeningHindi News
- February 3, 2023
- No Comment
- 383
पुलिस ने सपा सेंटरो पर की बड़ी कार्रवाई, सपा मालिकों खिलाफ केस दर्ज, पुलिस रेड के दौरान दर्जनों महिलाओं को किया राउंडअप
जीरकपुर मुकेश चौहान
पुलिस ने वीआईपी रोड पर स्थित ट्रिपल सी मैं चल रहे सपा सेंटरो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा सेंटरो पर केस दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को राउंडअप किया गया है। पुलिस ने इस मामले में इमोरल एक्ट के तहत केस दर्ज कर सपा संचालकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
मामले के सबंध में एसएचओ दीपिन्दर सिंह बराड़ ने बताया की उन्हें सुचना मिली थी की वीआईपी रोड पर स्थित ट्रिपल सी में बड़े स्तर पर सपा सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिनके पास कोई भी मंजूरी नही है। सुचना के आधार पर टीमें बनाकर एक साथ रेड की गई थी आसपास के लोगो की कंप्लेंट भी थी की यहां गलत काम हो रहा है
जहां सपा सेंटरो से दर्जनों महिलाओं को राउंडअप किया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सपा सेंटर के मालिकों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।