जीरकपुर में लडकी का शब गाड़ी में मिला, लड़की कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से
- Aap ke LiyeCrime/Mishappening
- November 16, 2022
- No Comment
- 469
एक युवक गाड़ी मौके पर छोडक़र भागा, पिछली सीट पर पड़ा था शव, पुलिस को युवक की तालाश
जीरकपुर : मुकेश चौहान
मैकडी चौक से गांव शताबगढ़ के पास खेतों में एक कार से युवती का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि शव लाल रंग की पोलो कार की पिछली सीट पर पड़ा था, जिसके होंठ नीले थे। शव पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं है।
पास ही धर्मकांटा पर काम करने वाले काका राणा नाम के शख्स ने एक युवक को कार मौके पर छोडक़र भागते हुए देखा। सुनसान एरिया में कार खड़ी देख काका राणा को शक हुआ और उसने जब कार की जांच की तो पिछली सीट पर युवती बेसुध लेटी हुई थी। वारदात दोपहर 2.10 की बताई जा रही है। काका राणा ने पंच गुरप्रीत सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद ढाई बजे पंच ने पुलिस को कंट्रोल रूम पर मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ दीपइंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पहुंचे जिन्होंने लाश को अपने कब्जे में लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया है।
अहाते पर काम करने वाले युवक ने पहचाना शव
कार में शव मिलने के बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। वारदात से 30 मीटर दूर शराब का ठेका है, जहां अहाते पर डेराबस्सी का रहने वाला जानम कुमार काम करता है। जानम ने ही शव की पहचान की।
मृतका की पहचान 30 वर्षीय निशा राणा निवासी कालेज कालोनी डेराबस्सी के रूप में हुई है। निशा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वालीं बतायी जा रही है.
जानम कुमार का घर भी मृतका के घर के पास ही है। बताया जा रहा है कि मृतका के पिता ट्रक चालक हैं और एक भाई फौज में है। मृतका सपना डेराबस्सी में अपनी मां-बाप के साथ रहती थी। जानम ने कहा कि उसने कई बार मृतका को ठेके पर शराब खरीदते देखा है। पोलो गाड़ी मृतका निशा राणा की बताई जा रही है।
नशे के ओवरडोज से बताई जा रही मौत
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतका की मौत कैसे हुई, लेकिन पुलिस यह मान कर चल रही है कि मृतका की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। वहीं, मृतका को हार्ट अटैक आने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। वीरवार को मृतका पोस्टमार्टम किया जाना है जिसके बाद ही पुष्टि होगी कि निशा राणा की मौत का असल कारण क्या है।
पुलिस ने लाश को मार्चरी में रखवाया है। नशे की ओवरडोज या हार्ट अटैक से मौत हुई यह अभी साफ नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण साफ होगा। फिलहाल पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जो गाड़ी खेतों में छोडक़र भागा।
दीपइंदर बराड़, एसएचओ थाना जीरकपुर