झूठी खबर चलाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
- Anya KhabrenBreaking NewsHAMIRPURHindi NewsSHIMLA
- July 16, 2024
- No Comment
- 99
झूठी खबर चलाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने आज यहां बताया कि सरकार ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाई जा रही झूठी खबरों पर कड़ा संज्ञान लिया है तथा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की साजिश के तहत बिना तथ्यों के दुष्प्रचार किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने दुष्प्रचार में शामिल इन चैनलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं ताकि मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाए जा रहे तथ्यहीन दुष्प्रचार को रोका जा सके।